धनबाद: ऑटोमोबाइल जगत की अग्रणी कंपनी टोयोटा ने बुधवार को धनसार, धनबाद में अपने नए धनबाद टॉयोटा के आउटलेट का भव्य शुभारंभ किया। इस आधुनिक शोरूम का उद्घाटन पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पीएन सिंह एवं जेएमएम के वरिष्ठ नेता एके सहाय एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर समाजसेवी उदय प्रताप सिंह उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में कंपनी के डायरेक्टर यश आदित्य, टोयोटा के टेरिटरी सेल्स मैनेजर कुनाल दत्ता तथा ग्रुप जीएम सेल्स सुनील सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर ग्राहकों का उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम के दौरान कई गाड़ियों की डिलीवरी संपन्न हुई और कई सारी बुकिंग्स प्राप्त हुईं, जो क्षेत्र में टॉयोटा की लोकप्रियता और ग्राहकों के विश्वास को दर्शाता है।धनबाद टॉयोटा ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएँ, आधुनिक सुविधाएँ और भरोसेमंद उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने घोषणा की कि इस नए आउटलेट पर ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफ़र और विशेष स्कीमें भी उपलब्ध हैं, जिनका लाभ उठाकर ग्राहक अपनी पसंदीदा टॉयोटा कार को बेहद आसान प्रक्रिया के साथ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर कंपनी प्रबंधन ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ गाड़ियां बेचना नहीं, बल्कि ग्राहकों को एक ऐसा अनुभव देना है जो उन्हें लंबे समय तक याद रहे। धनबाद टॉयोटा आउटलेट से धनबाद और आसपास के क्षेत्रों के ग्राहकों को विश्वस्तरीय सेवा का अनुभव मिलेगा। धनबाद टोयोटा के डायरेक्टर यश आदित्य ने बताया कि उनका झारखंड और बंगाल राज्य को मिला कर वर्तमान में 11 सेल्स और 7 सर्विस आउटलेट कार्यरत हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और ग्राहकों का धन्यवाद किया गया और यह विश्वास जताया गया कि नया आउटलेट क्षेत्र में टोयोटा की उत्कृष्टता और विश्वसनीयता का प्रतीक बनेगा।