कानपुर: के गुजैनी में युवक की हत्या डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी में प्रेस वार्ता कर दी जानकारीदोस्त ने अपने 2 साथियों संग युवक की गला घोंटकर की थी हत्या।शराब पिलाकर युवक को बेसुध करने के बाद मौत के घाट उतारा था।जमीन अधिग्रहण का 20 लाख रुपए मुआवजा हड़पने के प्रयास में असफल होने के बाद हत्या की थी।दोस्त ने 20 लाख रुपये हड़पने के उद्देश्य से पहले शराब पिलाई फिर हत्या की।पुलिस ने मृतक के तीन दोस्त हत्यारोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा।UP Police ने हत्या में उपयोग की गई ऑटो और मृतक का बैग बरामद किया।साढ़ निवासी मृतक विपिन ट्रांसपोर्ट नगर में केसर पान मसाला फैक्ट्री में वर्कर था।डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।