लापता बच्चे का कुछ घंटों में हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पाँच वर्ष के मासूम की हत्या क्षेत्र के पाण्डु नदी (रामबाग)के पास हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार!!*उक्त वारदात की सूचना पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज से हत्या की घटना को अंजाम देने वाले फरार शातिर हत्यारोपी को सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की थी पहचान 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण कर किया लंगड़ा ऑपरेशन!!*साउथ जोन डीसीपी,एसीपी के नेतृत्व में बर्रा थाना प्रभारी प्रभारी एवं सहयोगी पुलिस टीम को गुप्त सूत्रो की सूचना पर आरोपी के शहर छोड़ कर भागने की फिराक में पता चलते पुलिस टीम के अलर्ट के चलते शातिर हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार…!!*