नकली शराब और कच्चे माल का बाजार मूल्य 25 लाख रुपया आँका गयाधनबाद । उत्पाद विभाग को दीपावली से पहले एक बड़ी सफलता मिली है। विभाग की टीम ने तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तीलाटांड में चल रही अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। वहीं सोनारडीह स्थित सुरज महतो के आवास से करीब 50 पेटी नकली शराब जब्त की गई। उत्पाद विभाग के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीलाटांड और सोनारडीह इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर दोनों जगह छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान तीलाटांड स्थित दिनेश टुडू के घर पर संचालित मिनी फैक्ट्री से करीब 800 लीटर कच्चा स्प्रिट, पंचिंग मशीन, नकली रैपर, खाली बोतल, ढक्कन, टंकी सहित कई अन्य सामग्री जब्त की गई।अवैध फैक्ट्री में रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड, सिग्नेचर और मैकडॉनल्ड जैसे नामी ब्रांड की नकली शराब तैयार की जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि यह शराब धनबाद के विभिन्न इलाकों में खपाने की योजना थी। जब्त की गई नकली शराब और कच्चे माल का बाजार मूल्य करीब 25 लाख रुपये आंका गया है।उत्पाद विभाग ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। इस कार्रवाई से उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है।