धनबाद.धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर की जर्जर सड़क, लाईट एवं अन्य समस्याओं को लेकर मंगलवार को समाजसेवी कुम्भनाथ सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीआरएम से मिला.प्रतिनिधि मंडल में कुम्भनाथ सिंह,दिलीप सिंह,सोहराब खान , पप्पू सिंह, मनोज मिश्रा ,मनोज राय शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम को अवगत कराया कि पुराना बाजार से स्टेशन जाने वाले मार्ग में बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं, जिससे स्टेशन जाने आने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कई महीनों से यह सड़क खराब हालत में है।सड़क पर मौजूद गड्ढे के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और राहगीरों के जान का खतरा बढ़ गया है।जो कि यात्रियों और निवासियों के लिए एक गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है। ऐसे में सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत सुनिश्चित हो.प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी डी है कि अगर 15 दिनों के अंदर सड़क मरम्मती का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो युवा संघर्ष मोर्चा जनहित में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा.डी आर एम ने अश्वस्त किया है कि दुर्गापूजा से पहले पहले सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा.