गिरिडीह : शहर के गांधी चौक में बीती शाम दो वर्षीय मासूम बच्चा नाले में बह गया था। घटना के बाद जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत और बचाव अभियान चलाया।करीब 16 घंटे की खोजबीन के बाद बच्चे का शव डाकीटांड स्थित तालाब के पास खेत से स्थानीय लोगों द्वारा बरामद किया गया। जैसे ही शव मिला, मौके पर अफरा-तफरी मच गई और परिजनों के चित्कारों से पूरा माहौल गमगीन हो गया।घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा। बच्चे के रेस्क्यू अभियान का जायजा लेने के लिए गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया।