अयोध्या। गौ, संत, परमार्थ सेवा के प्रमुख केंद्र बडा भक्त माल के संस्थापक साकेतवासी बड़े भक्तमाल महंत राम शरण दास जी महाराज का पचासवां साकेतोत्सव बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। कार्तिक शुक्ल पंचमी से कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी ( 26 अक्टूबर से 4 नवंबर) 25 तक कार्यक्रम संपादित होंगे। साकेत वासी श्री महंत राम शरण दास जी महाराज का पचासवां भंडारा व4 नवंबर 25 को संपादित होगा। महंत श्री कौशल किशोर दास जी महाराज की अध्यक्षता एवं पावन सानिध्य एवं वर्तमान बड़ा भक्त माल पीठाधीश्वर स्वामी श्री अवधेश कुमार दास जी महाराज के कुशल निर्देशन, मार्गदर्शन में संचालित कार्यक्रम में नित्य यशस्वी कथा व्यास डॉ राघवा चार्य जी महाराज के श्रीमुख से भक्तमाल जी की कथा 26 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 3 नवंबर 25 तक संचालित बड़ा भक्तमाल पीठाधीश्वर स्वामी होगी। अवधेश कुमार दास जी महाराज ने बताया कि 2 नवंबर 25 को सनातन वैदिक संत सम्मेलन, श्री सरयू महारानी का चुनरी मनोरथ का कार्यक्रम संपादित होगा। 3 नवंबर 25 को भगवान की फूल बंगला झांकी, छप्पन भोग महोत्सव एवं भजन संध्या तथा 4 नवंबर 25 को विशाल भंडारा संपादित होगा। पंचमी से चतुर्दशी तक विशिष्ट संतों, विद्वानों का नित्य संत सम्मेलन, महापुरुषों का होता है l