धनबाद:धनबाद जिला विद्युत साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ का 15 वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को न्यू टाउन हॉल धनबाद में मनाया गया। इस वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर धनबाद जिला विद्युत संघ के चेयरमैन तेज व्रत सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया तथा धनबाद जिला के विद्युत संघ के अध्यक्ष महादेव मंडल के द्वारा भारत माता की माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। इस मौके पर विद्युत संगठन के सभी केंद्रीय पदाधिकारीयो की उपस्थिति में सभी प्रदेश और जिला से आए हुए अतिथियों को मंच पर माला, शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोडरमा जिला के जिला अध्यक्ष रामजी यादव ने अपने वक्तव्य में धनबाद जिला विद्युत संगठन को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और पदाधिकारीयों संगठन को सुचारू रूप से स्वस्थ रखने के लिए एक जुट होने का आवाहन किए है। अतिथि द्वारा बताया गया है कि देशभर में टेंट व्यवसाय और विद्युत सजावट से पूरे देश में एक अलग माहौल है शादी पार्टी विवाह से लेकर बड़े-बड़े आयोजन तक हमारी जरूरत पड़ती है और चंद पलों में हम लोग का हर काम संभवत संभव करते हैं इसके लिए हम धनबाद जिला विद्युत संघ को धन्यवाद करते इस मंच के माध्यम से जिला के सभी छोटे से लेकर बड़े तक अपने व्यवसाय और रोजगार का उपार्जन कर रहे हैं इनकी कहीं भी कमी को पूरा करने में संगठन का पूरा योगदान रहता है सार्थक रूप से में विश्वास दिलाता हूं की हर संभव मदद करने के लिए मैं तैयार हूं और धनबाद क्षेत्र हमारा परिवार है और इस परिवार की सेवा करना मेरा कर्तव्य है अपने कर्तव्य को हर समय कर्तव्य को निर्वहन करते रहेंगे यह मेरा संकल्प है। वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर जिला के 17 शाखा के लगभग 1500 सदस्य हाल में विराजमान हूए सभी शाखा के सम्मानित पदाधिकारी धनबाद, गोविंदपुर,निरसा, चिरकुंडा, बरवाअड़ा, राजगंज,सिमदाहा, गोमो, बाघमारा, कतरास,महूदा, तेलमाचो, पुटकी,झरिया,सिंदरी, बलियापुर व कुसुमाटांड सभी सदस्यगण को सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर धनबाद नगर क्षेत्र में सभी चौक चौराहों को विद्युत उपकरणों से सजाया गया।तथा जगह-जगह तोरण द्वारा बनाया गया। साथ में रक्तदान शिविर तथा जनरेटर डीजे बाजा की न्यू टाउन हॉल में स्टॉल लगाया गया।रक्तदान शिविर में जिला से आए सदस्यगण अपने रक्त शिविर में रक्तदान के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा न्यू टाउन हॉल में सदस्यों के लिए जलपान भोजन की व्यवस्था तथा खरीदारी करने के लिए जनरेटर के स्टॉल पर सदस्यों की भीड़ लगी रही।सभी कार्य धनबाद के केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी चेयरमैन तीज व्रत सिन्हा, उप चेयरमैन सुशील कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक मंटू सिंह, संयुक्त संरक्षक केस्टो चटराज, दिनेश मंडल,अध्यक्ष महादेव मंडल, उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, महासचिव शिव कुमार बनर्जी, सचिव पंचम शर्मा सहसचिव, दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद प्रसाद,प्रवक्ता तमन्ना दीवान, सलाहकार अध्यक्ष अमित अग्रवाल, प्रेस प्रभारी मानिक सेन, जिला सलाहकार बबलू पाण्डेय इत्यादि लोग संगठन के लिए एक मजबूती के साथ मंच पर एक साथ उपस्थित थे।