पुरुषों द्वारा किन्नर बनकर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पंडुकी से किसान चौक तक सड़क पर ट्रक ड्राइवरों के साथ साथ राहगीरों को परेशान कर पैसे की वसूली करने को लेकर आज धनबाद किन्नर समाज के द्वारा एक दर्जन नकली किन्नरो खदेड़ा गया जिसमें आठ युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया हलांकी इस दौरान किन्नर समाज के लोगों ने पहले तो नकली किन्नरों की जम कर धुनाई भी की वहीं झारखण्ड किन्नर बोर्ड के धनबाद सदस्य श्वेता किन्नर ने मिडिया को जानकारी देते हुए कहा की कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी । युवकों के द्वारा किन्नर का वेश बदल कर जीटी रोड पर लोगों को तंग करना और गलत धंधा करते हैं ।जिससे किन्नर समाज की बदनामी हो रही है । आज आठ लोगों को रंगे हाथ पकड़कर बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया है ।और कार्रवाई की मांग की गयी ।