महुदा : हेल्थ एण्ड वैलनैश सेन्टर तेलमोचो में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित तेलमोचो पंचायत के मुखिया मीरा कुमारी ने फीता काटकर व दीप जलाकर अभियान का शुभारंभ किया। आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 महिलाओं ने चिकित्सीय सेवाओं का लाभ उठाया। सीएचओ मालिनी टोपनों ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है और उन्हें समय पर चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इससे महिलाएं न केवल स्वयं स्वस्थ रहेंगी बल्कि पूरे परिवार को सशक्त बनाने में भी सक्षम होगी। आगे उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत प्रखण्ड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे है, इन शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ पोषण, माहवारी, स्वच्छता और मातृत्व से जुड़ी समस्याओं पर परामर्श देंगे। इस दौरान हीमोग्लोबिन, यूरिन, मलेरिया, हेपेटाइटिस-बी, ब्लड ग्रुप, रक्तचाप, जीडीएम, एचआईवी और सिफलिस जैसी महत्वपूर्ण जांचें की गईं। महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव और उपचार संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया। मौके पर मुखिया मीरा कुमारी, सीएचओ मालिनी टोपनों, एएनएम एनी रंजीता कुंकल, लक्ष्मी कुमारी, जितेंद्र कुमार महतो, सहिया साथी सुनिता देवी, सहिया रसना देवी, बसंती देवी, मीना विश्वकर्मा, सुधा साहु, फुलकुमारी देवी, आशा देवी, रूमा देवी, बसंती देवी, रीता देवी, रेणु देवी, झुनु देवी, पुष्पा देवी, सरिता देवी आदि मौजुद थे।