जेल में बंद IAS अधिकारी विनय चौबे की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. हजारीबाग में खासमहल जमीन घोटाला मामले में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने शराब घोटाला मामले में पहले से ही जेल में बंद सस्पेंड हो चुके IAS अधिकारी विनय चौबे को भी अभियुक्त बनाया है.बुधवार को हजारीबाग ACB की विशेष कोर्ट से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए विनय चौबे की पेशी भूमी घोटाला के केस में हुई. इससे पहले ACB ने तत्कालीन खासमहल पदाधिकारी विनोद चंद्र झा,बसंती सेठी, उमा सेठी, इंद्रजीत सेठी, राजेश सेठी, विजय प्रताप सिंह, और सुजीत कुमार सिंह शामिल है. यह कार्रवाई एसीबी के थाना प्रभारी सौरभ लकड़ा की शिकायत पर की गई है.