अलीगढ़ के नवागत एसएसपी नीरज जादौन ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक में फरियादियों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता बताया। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने साइबर अपराध के प्रति जागरूकता फैलाने और अपराध नियंत्रण पर जोर दिया। एसएसपी ने कासगंज बॉर्डर का दौरा किया और पुलिस लाइन में रिक्रूटों से बातचीत की।पुलिस लाइन के सभागार में शनिवार देर रात नवागत एसएसपी नीरज जादौन ने जिले भर के थाना प्रभारियों के साथ पहली परिचयात्मक बैठक ली। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए स्पष्ट कहा कि फरियादी किसी भी पटल से असंतुष्ट होकर वापस न लौटे। उनकी समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता में हो।शासन की प्राथमिकता वाले बिंदुओं पर कहा कि कानून व्यवस्था पर जीरो टालरेंस रहना है। मिशन शक्ति व साइबर अपराध के प्रति जागरूकता करना भी जारी रहेगा। प्रतिबंधित पशु कट्टी,अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ, शराब,जुआ-सट्टा की रोकथाम जारी रहेगी। हिस्ट्रीशीटर,इनामी, गैंगस्टर अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।