अयोध्या आख्या कल्चर एसोसिएशन द्वारा समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी का सम्मानअयोध्या से धर्मेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट :आयोध्या, पावन नगरी।आख्या कल्चर एसोसिएशन के तत्वावधान में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी जी के निरंतर सामाजिक कार्यों और समाज उत्थान के प्रति उनके योगदान को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत और भक्ति भाव से ओत-प्रोत कार्यक्रम शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया और समाज में संस्कृति के महत्व को उजागर किया।इस अवसर पर आयोजकों ने सुशील चतुर्वेदी जी को अंगवस्त्र और श्रीरामलला की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान उनके समाज सेवा, जनकल्याण और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना के रूप में दिया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से दुर्गेश दुर्लभ, डॉ. शशि शेखर द्विवेदी, अभिजीत दास, प्रणव प्रखर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।सुशील चतुर्वेदी जी ने सम्मान प्राप्त करते हुए कहा कि, “आयोध्या की पावन धरती पर समाज और संस्कृति की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य और प्रेरणा है। यह सम्मान मुझे और अधिक जिम्मेदारी के साथ समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है।”इस कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिकों, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।