धनबाद: धनबाद में किन्नरों का आपसी विवाद गहराता जा रहा है. श्वेता किन्नर और सुनैना किन्नर के बीच हाल ही में बढ़े विवाद के बाद आज झारखंड प्रदेश किन्नर बोर्ड की जिला सदस्य श्वेता किन्नर गाँधी सेवा सदन में पत्रकार वार्ता में मिडिया को उन्होंने बताया कि उन्हें जान का खतरा है और जिला प्रशासन उन्हें अविलम्ब सुरक्षा मुहैया कराए. श्वेता किन्नर ने बताया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में कुछ सामान्य युवक कथिर रूप से किन्नर का वेश धारण कर लोगों को ठगने का काम करते थे.जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित तौर पर की थी.पिछले दिनों देर रात हमारे साथियों ने मिलकर बरवाअड्डा नेशनल हाईवे पर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमे 8 युवकों को रंगे हाथों पकड़ा गया था.श्वेता किन्नर का आरोप है कि नकली किन्नरों को पकड़ने के खिलाफ सुनैना किन्नर अपने 10-12 सहयोगियों के साथ मिल कर जान मारने की नियत से रास्ता रोका। गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया बरवाअड्डा थाना में इसकी लिखित शिकायत भी की है। श्वेता ने जिला प्रशासन से बॉडीगार्ड मुहैया कराने की मांग की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्वेता किन्नर किन्नर समाज की दर्जनों किन्नरों को साथ लेकर पहुंची थीं.