
धनबाद: भेलाटांड निवासी ईश्वर लाल हजरा के बेटी सरिता कुमारी जेपीएससी के एग्जाम में 194 अंक लाकर डीएसपी पद पर नियुक्त हुई।इस खुशी के अवसर पर भारतीय एससी, एसटी एवं ओबीसी माइनॉरिटी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश सचिव गोपाल यादव और शहीद पंथ रामदास मेमोरियल ट्रस्ट के तरफ से संयुक्त रूप से अंग वस्त्र देकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सरिता कुमारी को वरिष्ठ नेता कृष्ण देव कुमार, सिमडेगा के इंस्पेक्टर विनोद कुमार पासवान, राम जी पासवान, बास्की नाथ हजरा, मुन्ना पासवान, मधुसूदन हजरा,भगवान हजरा समेत अन्य लोगों ने शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए।