
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर गया पुल अंडर पास की मरम्मत आज मध्य रात्रि 12:00 बजे से शुरू की जाएगी।उपायुक्त ने बताया कि अंडरपास की सड़क पर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए उसमें सीमेंट कंक्रीट के पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। पेवर ब्लॉक की टेस्टिंग कर ली गई है। अंडरपास में बिछाए जाने वाले पेवर ब्लॉक में भार वहन करने की क्षमता प्रति वर्ग मिलीमीटर 45.37 न्यूटन है।उपायुक्त ने बताया कि आज मध्य रात्रि 12:00 बजे से अंडरपास में पेवर ब्लॉक लगाने की प्रक्रिया पथ निर्माण विभाग द्वारा आरंभ की जाएगी। वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि आज मध्य रात्रि 12:00 बजे से अंडरपास में श्रमिक चौक से बैंक मोड की ओर जाने वाले मार्ग पर पेवर ब्लॉक लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस दौरान अंडरपास में वन-वे लागू रहेगा। इसके बाद बैंक मोड़ से श्रमिक चौक वाले मार्ग पर पेवर ब्लॉक लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।