रांची : राजधानी रांची के इस्लाम नगर स्थित एक लॉज से ISIS से जुड़े संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। आरोपी अशहर दानिश झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड का निवासी बताया जा रहा है। इस कार्रवाई के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में लगभग 12 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, केमिकल दस्तावेज, संदिग्ध नक्शे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।जांच एजेंसियों के अनुसार, अशहर दानिश ISIS के लिए भारत में आतंकी नेटवर्क खड़ा करने की योजना में सक्रिय रूप से शामिल था। उसे रांची की स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस, झारखंड एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।सूत्रों के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़ने की कोशिश कर रहा था। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां अब इस केस से जुड़े अन्य संभावित स्लीपर सेल और नेटवर्क की तलाश में जुट गई हैं। इस गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल करने वाली कार्रवाई बताया है। मामला अब केंद्र और राज्य स्तर की एजेंसियों के लिए प्राथमिकता बन गया है और आगे की जांच जारी है।