
*धनबाद:* राजगंज के मरचोकोचा-जरमुनई गांव में बजरंग बली मंदिर निर्माण कार्य रोके जाने से विगत एक माह से चल रहा विवाद शनिवार को भी आपसी वार्ता के बाद सुलझ गया. कतरास इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह व पुलिस बल के सक्रियता से ग्रामीणों के साथ वार्ता के बाद यह संभव हुआ.इसके बाद ग्रामीणों ने खुशियां मनायी. गौरतलब रहे कि महेशपुर पंचायत के मरचोकोचा – जरमुनई गांव में एक माह पूर्व बजरंग बली मंदिर का भूमि पूजन हुआ था. इसी क्रम में बगल अवस्थित एक पंप संचालक द्वारा रास्ता का दावा करने व पुलिस में शिकायत करने के बाद मंदिर निर्माण कार्य लगातार रोका जा रहा था. वहीं स्थानीय मुखिया मनोज महतो की अगुवाई में ग्रामीण निर्माण कार्य किसी हालत में रोकने को तैयार नहीं थे, जिससे टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. शनिवार को कतरास इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी, दारोगा धर्मदेव प्रसाद व पंप संचालक विकास सिंह एवं ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई व मंदिर निर्माण कार्य चालू रखने पर आपसी सहमति बनी. मौके पर दीपक विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, अनिल महतो, मदन सिंह, बिरसा टुडु, गणेश मरांडी, बाबूलाल हेंब्रम, पम्मी देवी, मीना देवी, ललिता देवी, चिंता देवी, पार्वती देवी, लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे.