धनबाद। पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर झारखंड सहित पूरे देश में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में सबसे पहले शोक परेड का आयोजन किया गया। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर सभी ने वीर शहीदों को नमन किया।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद पुलिसकर्मियों की पत्नियों एवं परिजनों को पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।बता दें कि हर वर्ष 21 अक्तूबर को देशभर में **पुलिस संस्मरण दिवस** मनाया जाता है, जिसमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है।इस मौके पर **सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव**, **ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी**, जिले के सभी **डीएसपी, थाना प्रभारी** एवं बड़ी संख्या में **पुलिसकर्मी** उपस्थित रहे।