
वासेपुर के राजू झाड़ी और नाटू कुरैशी को बैंक मोड पुलिस ने बमबाजी करने और पांच लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.मो. अफजल अंसारी ने दोनों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की थी.गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 5 सुतली का गोला, शील बंद दो डब्बा बारूद जैसा पदार्थ, 5 छोटा डिब्बा बरामद किया गया. बैंक मोड थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि एक पुराने मामले में दोनों के अलावे वासेपुर रहमतगंज के रेयाज उर्फ़ राजू कलाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पिछले दिनों रेयाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. बाद में शिकायतकर्ता के साथ समझौता होने के बाद रेयाज जेल से छूटा था. उसे जेल भेजे जाने का बदला लेने की कोशिश में थे. 22 जुलाई को मो. अफजल ने घर के पार्किंग में बम बाजी करने और पांच लाख की रंगदारी मांगने की लिखित शिकायत की थी. कांड दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारम्भ किया. तकनीक एवं वैज्ञानिक तरीको की मदद लेकर दोनों को पकड़ा गया.