कतरास :-बीसीसीएल मुख्यालय ने कई महाप्रबंधक का तबादला कर दिया है. गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम किशोर कुमार सिंह को बरोरा एरिया भेजा गया है. जबकि श्री सिंह को आये हुए महज कुछ माह ही हुआ था.वही पीयूष किशोर को गोविंदपुर क्षेत्र का जीएम बनाया गया है.जबकि सुधाकर प्रसाद कतरास के जीएम बनाये गये है.वही पीबी एरिया के जीएम जीसी साहा बने है.जिस तरह से जीएम का तबादला किया जा रहा है.उससे ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार कुछ संदेश देना चाह रही है.जैसे पहले सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर का महज तीन माह में तबादला शुरू किया.ठीक उसी तरह तबादला जीएम में चल रहा है. यह एक इतेफाक नहीं है.बल्कि पीएमओ को एक व्यक्ति द्वारा भेजे गये पत्र को लेकर हो रहा है.