
धनबाद : धनबाद में पवित्रम सेवा परिवार के प्रतिनिधि मंडल ने धनबाद के उपायुक्त श्री आदित्य रंजन से भेंट कर सड़क पर प्रतिदिन होने वाली गायों की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का आग्रह किया। वर्तमान में सड़कों पर घायलों और दुर्घटनाग्रस्त गायों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनमें कई मामलों में उनकी मृत्यु तक हो जाती है।पवित्रम सेवा परिवार पिछले कई वर्षों से घायल और बीमार गायों को सुरक्षित स्थान या गोशाला तक पहुंचाने एवं उनकी सेवा करने का कार्य कर रहा है। इस कार्य को और प्रभावी बनाने के लिए संस्था ने एक विशेष एम्बुलेंस भी तैयार की है, जो क्रेन की सहायता से घायल गायों को सड़क से उठाकर पवित्रम सेवा धाम तक ले जाएगी।28 अगस्त 2025 को धनबाद के उपायुक्त श्री आदित्य रंजन और BCCL के CMD श्री समीरण दत्ता द्वारा पवित्रम सेवा धाम का शिलान्यास किया जाएगा। यहां बीमार और घायल गोवंश का इलाज, सेवा एवं गोबर और गोमूत्र से बने उत्पादों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा धाम में बच्चों के लिए बुक बैंक, वरिष्ठ नागरिकों के लिए पुस्तकालय और प्राकृतिक चिकित्सा जैसे कई अन्य सेवा प्रकल्प शुरू करने की योजना है।आज पवित्रम सेवा परिवार की अध्यक्ष किरण सिन्हा, संस्थापक अजय भरतिया, योगेंद्र तुलस्यान, राजेश सिंह, उज्ज्वल सिंह, वंदना घोषाल, निधि मुंजाल और पूरी टीम ने उपायुक्त को शिलान्यास कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। उपायुक्त ने पूरे विषय को गंभीरता से समझा और सहयोग का आश्वासन दिया। पवित्रम मातृशक्ति की बहनों ने उपायुक्त को मंत्रोच्चार के साथ राखी बांधकर गोमाता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।कुछ दिनों पूर्व पवित्रम सेवा परिवार ने SSP श्री प्रभात कुमार और DSP श्री DN बंका से भी मुलाकात कर सड़क हादसों में घायल गोमाता की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया था। आज उपायुक्त को इस विषय पर विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा गया, जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।