
धनबाद:9 वां ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा,डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपटीशन फेस्टिवल ‘काला हीरा’ के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ काला हीरा के निदेशक राजेंद्र प्रसाद, मुख्य अतिथि बंगाल की प्रख्यात आर्टिस्ट,अनिता दत्ता, अनुभूति एक एहसास की निदेशक सरसी चंद्र क्लब इंडिया के डायरेक्टर संतोष रजक समेत अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। राजेंद्र प्रसाद ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित कर स्वागत किया। दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुरुआत गणेश वंदना के द्वारा आरंभ हुआ। तत्पश्चात आज चार राज्यों वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, आजमगढ़ एवं झारखंड के स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक डांस,इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, ड्राइंग सिंगिंग प्रतिस्पर्धा में 180 प्रतिभागियों ने दमदार दर्शनीय प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही एवं तालियां बटोरी। आज के कार्यक्रम की निर्णायक बंगाल की अनिता दत्ता थीं। काला हीरा के निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने कहा आज के कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, ओडीसी समेत चारों राज्यों के प्रांतीय संस्कृति नृत्य, लोक गायन, वाद्य यंत्र,चित्रकारी प्रतिस्पर्धा ओं में कलाकारों ने बहुत ही शानदार एवं प्रसंसनीय प्रस्तुति दी है। कार्यक्रम के दिशा निर्देश में ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के पदाधिकारिओं का बहुत बड़ा योगदान है।13 राज्यों के कलाकार अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एकत्रित हो रहे हैं। कार्यक्रम के समापन पर आज के प्रतिभागियों में घोषित विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।दर्शकों ने मुक्त कंठ से कलाकारों के प्रतिभा की प्रशंसा की। आज के कार्यक्रम का संचालन अनुभूति एक एहसास की निर्देशिका सरसी चंद्रा द्वारा बहुत ही शानदार और व्यवस्थित ढंग से की गई।काला हीरा के दूसरे दिन के सफल कार्यक्रम में सरसी चंद्रा सचिव हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय वाइस प्रेसिडेंट मिताली मुखर्जी, देवनारायण, उत्तम विश्वकर्मा,सतीश कुमार, रविकांतआर कुमार शिवानी, दीक्षा, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा,सरसी चंद्रा,संजय चंद्रा, यू सी मिश्रा का सक्रिय योगदान था।