कुमारधुबी : आसनसोल डीआरएम के निर्देश पर कुमारधुबी स्टेशन पर रेल पुलिस ने शुक्रवार को सफाई व सुरक्षा को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया । जांच के दौरान स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले सात लोगों पर जुर्माना लगाया गया। ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया गया जो स्टेशन पर गंदगी फैला रहे थे । बराकर रेल निरीक्षक हवा सिंह जाखड़ ने बताया कि यह अभियान डीआरएम के निर्देश पर चलाया जा रहा है । स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले लोगों पर सख्त कारवाई की जाएगी । स्टेशन को स्वच्छ रखना ही हमारी प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान स्टेशन पर कोई भी संदिग्ध सामान दिखे तो तुरंत रेल पुलिस को सूचना दें । रेल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है । यह अभियान रेलवे की अच्छी पहल है । स्टेशन को साफ सुथरा रखना हम सभी की जिम्मेदारी है ।