
माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आगामी 1 अगस्त 2025 को आईआईटी आईएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में आगमन को लेकर आज देर शाम उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने समारोह स्थल पर सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी निर्धारित समय पर अपने-अपने स्थान पर मौजूद रहेंगे।उपायुक्त ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने निर्धारित स्थान का भ्रमण कर लेने और आपसी समन्वय बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति का अभूतपूर्व स्वागत कर उनके धनबाद भ्रमण कार्यक्रम को यादगार बनाना है। साथ ही राज्य सरकार का अच्छा संदेश देना है इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने माननीय राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर लैंडिंग, समारोह स्थल तथा कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने सभी को अपने स्थान की पहचान करने, वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सड़क की और नहीं देखने, कट व ड्रॉप गेट पर कड़ी निगरानी रखने, समारोह स्थल पर छात्र, अभिभावक तथा अतिथियों को उनके गेट के अनुसार ही प्रवेश करने देने, कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिनियुक्त स्थल पर मौजूद रहने सहित सुरक्षा को लेकर अन्य दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, डीएसपी श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, श्री सुमित कुमार, श्री शंकर कामती, श्री अरविन्द कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार के अलावा सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।