एसडीपीओ के नेतृत्व में निलकुठि मोड़ पर छापामारी ,अपराध की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार, उनके पास से 2 पिस्टल,4 जिंदा गोली,3 मैगजीन दो मोबाइल सहित 3 मोटरसाइकिल बरामदवरीय आरक्षी अधीक्षक को गोपनीय सूचना मिली थी कि एमपीएल ओपी क्षेत्र के निलकुठि मोड़ पर 5/6 अपराधी अपराध की योजना बनाने हेतु एकत्रित होने वाले हैं। एसएसपी के निर्देशानुसार निरसा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी एसडीपीओ रजतमनी बाखला ने तत्काल एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर जैसे ही पहुंचे देखा कि तीन मोटर साइकिल खड़ा करा कर पांच ब्यक्ति योजना बना रहे हैं । पुलिस गाड़ी को देखते सभी पाँचो व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने लगे, जिसमें से 04 व्यक्ति को छापामार दल द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में अपना नाम शेख हाजीरूल, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता-शेख सफारूद्दीन , शेख दिलावर, उम्र करीब 33 वर्ष पिता-शेख ताहुत, सद्दाम असारी उर्फ भोलू उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-सलाउद्दीन अंसारी एवं शेख आरिफ उम्र करीब 30 वर्ष, पिता-शेख सफारूद्दीन चारो सा०-मदनपुर, थाना-निरसा (एम०पी०एल० ओ०पी०), जिला-धनबाद बताया। भागने में सफल व्यक्ति का नाम शेख डालिम, उम्र करीब 35 वर्ष, वर्तमान पता सा०-मदनपुर, नीचे टोला, थाना-निरसा (एम०पी०एल० ओ०पी०), जिला-धनबाद स्थायी पता वीरभूम (पश्चिम बंगाल) बताया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के बदन की तलाशी के क्रम में शेख हाजीरूल उर्फ हाजीरूल के बांये कमर में खोसा हुआ एक देशी लोडेड पिस्टल, जिसके मैगजीन में 02 अदद जिंदा कारतुस था तथा इनका पहना हुआ पैंट के दाहिनी पॉकेट से एक मोबाइल मिला। सद्दान अंसारी उर्फ भोलू के बायें कमर में खोसा हुआ 01 देशी पिस्टल, जिसके मैगजीन में 02 जिंदा कारतुस तथा पहना हुआ पैंट के बायें पीकेट से एक खाली मैगजीन मिला। शेख आरिफ के पॉकेट से एक जिया भारत लिखा हुआ नीले रंग का कीपेड़ फोन बरामद हुआ। बरामद आग्नेयास्त्र, कारतुस एवं मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर उपरोक्त चारों व्यक्तियों द्वारा न तो कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। उसके उपरांत 04 मोटरसाइकिल एवं आग्नेयास्त्र तथा कारतुस तथा मोबाइल को विधिवत् जब्त किया गया । कराई से पूछने पर गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे निरसा में किसी पेट्रोल पंप में लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि एमपीएल ओपी में कांड संख्या 630/25, 310 (4)/310 (5)/317 (5) बी०एन०एस० एवं धारा-25 (1-बी) (ए)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ रजतमनी बाखला ने आयोजित प्रेसवार्ता में दी । उन्होंने बताया कि छापमारी दल में पु०नि० श्री डोमन रजक, पुलिस निरीक्षक, निरसा अंचल,पु०नि० श्री फागु होरो, पुलिस निरीक्षक, चिरकुण्डा अंचल , पु०अ०नि० सुश्री सुमन कुमारी, प्रभारी, एम०पी०एल० ओ०पी, पु०अ०नि० श्री प्रभात रंजन राय, प्रभारी, पंचेत ओ०पी० । पु०अ०नि० श्री अवध किशोर पाण्डेय, एम०पी०एल० ओ०पी०,हव० विजय कुमार उपाध्याय, एम०पी०एल० ओ०पी० । आरक्षी-446 दीपक कुमार महतो, एम०पी०एल० ओ०पी आरक्षी-225 विजय दास, एम०पी०एल० ओ०पी शामिल थे ।