
दुमका। उप राजधानी दुमका की आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय की एक बेटी ने जेपीएसी द्वारा आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सदर प्रखंड के आसनसोल (हवाईअड्डा के पास) की रहने वाली बबीता सिंह ने 337वीं रैंक हासिल कर झारखंड प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बनी है। बबीता के पिता एक प्राइवेट स्कूल में हेल्पर के रूप में कार्यरत है जबकि मां गृहणी है। 4 भाई बहन में बबीता सबसे बड़ी है। जेपीएससी का परिणाम आने पर घर में मिठाई खरीदने के भी पैसे नहीं थे, इसलिए मां ने चीनी खिलाकर बबीता का मुंह मीठा करवाया। बबीता की सफलता साबित करती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति से विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता हासिल की जा सकती है। बबीता ने अपनी सफलता का श्रेय किसी कोचिंग या शिक्षक को नहीं, बल्कि अपनी सेल्फ-स्टडी को दिया। यू ट्यूब के सहारे उसने अपनी तैयारी की। मैट्रिक से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई उसने दुमका में ही पूरी की और एसपी कॉलेज से बीए पास किया।