मृतकों को मुआवजा व प्रभावितों को तत्काल राहत की मांग“लोग रात में सांस नहीं ले पा रहे, बच्चे-बुजुर्ग मर रहे हैं, फिर भी बीसीसीएल सोया है” झारखंड के धनबाद जिले के पुटकी स्थित केंदुआडीह में बीसीसीएल की बंद कोयला खदान से लगातार हो रहे जहरीली गैस रिसाव के कारण दर्जनों परिवारों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। इस गंभीर जन-स्वास्थ्य संकट को सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के विधायक कॉमरेड चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू मास्टर ने पहले तो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की पीड़ा सुनी और फिर जिला के डीसी और सभी संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराया। दिनांक 8 दिसंबर 2025 को झारखंड विधानसभा में अत्यंत शालीन परंतु दमदार ढंग से सदन के पटल पर रखा। विधायक ने बताया कि रात में लोग सांस नहीं ले पाते, बच्चे-बुजुर्ग लगातार बीमार पड़ रहे हैं और अब तक इस गैस रिसाव से कुछ लोगों की मौत भी मौत हो चुकी है। उन्होंने सदन में मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा तथा सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल चिकित्सा एवं राहत प्रदान करने की जोरदार मांग किया। शनिवार को स्वयं प्रभावित गांव पहुंचकर विधायक महतो ने ग्रामीणों से विस्तृत बातचीत की और तुरंत धनबाद उपायुक्त से मिलकर पूरे मामले शिकायत किया था। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, “लोग मर रहे हैं, प्रबंधन कुंभकर्णी नींद सो रहा है। यह लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पहले समुचित पुनर्वास, फिर विस्थापन। लोगों को दिखावे के लिए उजाड़ना सरासर अन्याय है।”कॉमरेड महतो ने बीसीसीएल और जिला प्रशासन से संयुक्त रूप से पूरे केंदुआडीह क्षेत्र का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने तथा जहरीली गैस रिसाव का स्थायी समाधान निकालने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो वे चुप नहीं बैठेंगे और जनता के साथ सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेंगे। ग्रामीणों ने विधायक की सक्रियता पर राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र धनबाद विधानसभा के अंतर्गत आता है, जहां से भाजपा विधायक राज सिन्हा प्रतिनिधित्व करते हैं। लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार के अधीन बीसीसीएल होने के कारण भी इस समस्या का स्थायी हल नहीं निकल पा रहा।आदिवासी नेत्री सोनिया कुमारी मुर्मु ने कहा, मानवता से ऊपर कोई पार्टी या सरकार नहीं होती और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (लाल झण्डा) जब तक अंतिम पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने का प्रयास करता है।