मिशन हैप्पी एक अभियान… “हर घर में हो खुशहाली, हर चेहरे पर हो मुस्कान के अंतर्गत ” पहल–प्लान : स्वच्छ, सुंदर, खुशहाल धनबाद का निर्माण ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय में हुआ जिसमें कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थी ने भाग लिया। विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को शुद्ध बोलना, “हुनर की खोज” करना , साथ ही साथ “स्वच्छ, सुंदर खुशहाल धनबाद” बनाना और प्रतिभागियों द्वारा दिए गए बेहतरीन सुझाव को उच्च अधिकारियों के साथ साझा करना है। मिशन हैप्पी के अध्यक्ष मोहम्मद एजाज अली ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लक्ष्य पाने की इच्छा कीजिए मंजिल आपकी प्रतीक्षा कर रहा हैसचिव शिल्पी घोष ने कहा कि प्राचार्य कावेरी सरकार एवं शिक्षिका रीता भट्टाचार्य, कुमकुम बनर्जी, कविता कुमारी, रूपाली चक्रवर्ती, सुष्मिता कुंडू, अमृता कुमारी, तापसी बारीक, रंजना जायसवाल, रंजना जायसवाल, मिशन हैप्पी के कोऑर्डिनेटर अश्वनी तिवारी, आइ टी एवं सोशल मीडिया इंचार्ज सोहेल अख्तर, डिजिटल मीडिया इंचार्ज इसरार-उल-हक का भरपूर सहयोग, समर्थन और भागीदारी रहा। अंत में सभी ने मिलकर लिए “आइए हम सब मिलकर चलें… स्वच्छ, सुंदर, खुशहाल समाज निर्माण की ओर” का शपथ लियाइस अभियान में सहयोग, समर्थन और भागीदारी निभाया ।