धनबाद: रविवार को मिशन एयरपोर्ट धनबाद की बैठक धैया दिगंबर जैन मंदिर धैया में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता राजीव शर्मा ने की मंच संचालन डॉक्टर राजशेखर सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद पाठक ने किया।अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह धनबाद के सभी विधायकों से मिलकर उनसे एयरपोर्ट के विषय पर चर्चा करेगा।तदोपरांत जरूरत हुई तो सभी विधायक, दोनो सांसद धनबाद गिरिडीह और जनता की एक सामूहिक बैठक आयोजित की जाएगी। ताकि आगे की कार्ययोजना बनाई जा सके।सचिव अनिल कुमार जैन ने सभी सम्मानित साथियों का स्वागत किया एवं संक्षेप में अपने विचार रखा तथा अभी तक मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के कार्यों का ब्यौरा दिया।संतोष विकराल ने बड़ा आंदोलन शुरू करने का सुझाव दिया। संजीव कुमार चौहान ने इस मामले को कैसे आगे बढ़ाया जाए पर अपनी योजना बताई। श्री राम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि हवाई अड्डे के लिए बड़ा आंदोलन जैसे रेल रोको, रास्ता रोको आंदोलन करना पड़ सकता है।हरे राम पंडित और शिव पूजन शर्मा ने भी अपने विचार सुझाव दिए।मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने सांसद को प्रधान मंत्री जी को धनबाद में एयरपोर्ट बने इसके लिए पत्र देने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पत्र का सकारात्मक प्रभाव और जल्द एयरपोर्ट बने इसकी उम्मीद जताई।सभी उपस्थित साथियों ने एक स्वर में सांसद और प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया। मांग की धनबाद का ये सपना जल्द से जल्द पूरा हो।जब तक धनबाद की ये मांग पूरी नहीं होती। मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह इसके लिए संघर्ष करता रहेगा। सदस्य नीरज कुशवाहा, उदय प्रताप सिंह, संतोष विकराल, संजीव कुमार चौहान, आनंद कुमार, हरे राम पंडित, संजय कुमार, मिलन सिंह, शिव पूजन शर्मा, फ़िरदोश खान, पूजा रत्नाकर, प्रमोद पाठक, सोमनाथ पूर्ती, राजशेखर सिंह, अनिल कुमार जैन इत्यादि उपस्थित थे।