झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रांची में मेट्रो रेल की मांग के बाद यह पहल शुरू हुई है। एक व्यापक और विस्तृत नया प्लान डेढ़ से दो महीने के भीतर केंद्र को सौंप दिया जाएगा।झारखंडवासियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के तीन प्रमुख शहरों-रांची, जमशेदपुर और धनबाद में मेट्रो रेल परियोजना को लेकर उम्मीदें तेज हो गई हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से इन शहरों के लिए नया और अपडेटेड कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) तैयार कर जल्द प्रस्तुत करने को कहा है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रांची में मेट्रो रेल की मांग के बाद, राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग ने तत्परता दिखाते हुए नया सीएमपी तैयार करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दिया है।