तोपचांची: सोमवार 8 दिसंबर को आजसू नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद महतो ने तोपचांची अंचला अधिकारी को साप्ताहिक बुदनी हटिया पर परिक्षेत्र में बाइक ऑटो पार्किंग व्यवस्था करने संबंधी ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में अंचला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते आग्रह किया गया है कि हटिया परिक्षेत्र एवं जीटी रोड के दोनों ओर से फुटपाथ में बाईकऑटो के बेतरतीब पार्किंग की वजह से अकसर दुर्घटनाएं और बाइक चोरी की घटनाएं होती रहती है .इन घटनाओं से आमजनों और हाटदारों को काफी नुकसान व परेशानी हो रही है .इसके निजात पाने के लिए एवं सुव्यवस्थित हटिया संचालन हेतु बाइक ऑटो पार्किंग व्यवस्था करने की मांग आजसू नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद महतो ने की है. वहीं इस सम्बंध में तोपचांची थाना प्रभारी को प्रतिलिपि दी गई है।