धनबाद : बस स्टैंड रोड पर आज यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की। रोजाना लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से टीम ने सड़क किनारे लगाए गए दुकानों, ठेलों और अवैध कब्जों को हटाया।अभियान के दौरान दुकान के आगे रखे चूल्हों को तोड़ा गया और फुटपाथ तथा सड़क पर फैलाए गए सामान को हटाया गया। सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी हटवाया गया। सब्जी विक्रेताओं और अन्य दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण मिलने पर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा और जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।कार्यवाही के दौरान कई ठेला दुकानों को हटाया गया तथा आगे ठेला लगाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार, नगर निगम अधिकारी अनिल कुमार और ट्रैफिक जवान मौजूद रहे।