
लोको रनिंग स्टॉफ की ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के बैनर तले लोको रनिंग स्टॉफ ने धनबाद DRM कार्यालय पर प्रदर्शन किया.यह प्रदर्शन लोको रनिंग स्टॉफ की लगातार उपेक्षित और अनसुलझी समस्याओं को लेकर थी.ज़ोनल महासचिव एके राउत ने कहा कि 8 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन है.प्रबंधन की हठधर्मिता न केवल कर्मचारियों के मानसिक व पारिवारिक जीवन को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि रेलवे सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही हैं।मांग है कि प्रत्येक लॉबी के लिए क्रू बीट का निर्धारण हो और मुख्यालय बायपास कर कार्य कराने पर पूर्ण रोक लगाया जाए। 36 घंटे के भीतर मुख्यालय वापसी की सुनिश्चितता हो, ताकि रनिंग स्टॉफ पारिवारिक दायित्वों का भी सही से निर्वाहन कर सके।रेलवे बोर्ड के निर्देशों के विरुद्ध 9 घंटे से अधिक ड्यूटी पर पूर्णतः रोक लगाया जाए व CMS से ड्यूटी के घंटों में हेर-फेर पर कार्रवाई हो। ALP से अमानवीय रूप से 18-20 घंटे ड्यूटी और उनसे अकेले एस्कॉर्टिंग कराने पर रोक लगाया जाए। छुट्टी रिजर्व में मनमानी कटौती और 15% सीमा में कैजुअलिटी जोड़ने की नीति पर रोक लगाया जाए और नियमानुसार लीव रिजर्व उपलब्ध कराया जाए। ऐसे और भी कई मांगे हैं. इस प्रदर्शन के बाद भी गंभीरता नहीं दिखाई गई तो 1 अगस्त को 24 घंटे का भूख हड़ताल किया जायेगा.