
धनबाद। झरिया के इंदिरा चौक के समीप सिंदरी मुख्य मार्ग के किनारे शुक्रवार देर रात एक बार फिर भू-धंसान हुई और सड़क के किनारे खड़ी एक पुरानी 407 गाड़ी अचानक तेज आवाज के साथ जमीन के अंदर समा गई. भू-धंसान की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया. साथ ही जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल अधिकारियों को घटना की जानकारी दी.मौके पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जमींदोज हुई गाड़ी मोहम्मद रियाज नामक व्यक्ति की बताई जा रही है जिसकी पार्ट्स की दुकान घटनास्थल के समीप ही है. बताया गया कि यह गाड़ी कई दिनों से वहीं खड़ी थी. देर रात अचानक भू-धंसान हुआ और गाड़ी देखते ही देखते जमीन के अंदर समा गई.स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले से ही भू-धंसान के लिहाज से अति संवेदनशील है. वर्ष 2017 में इसी क्षेत्र में महज 100 मीटर की दूरी पर गोफ बनने के कारण पिता-पुत्र जमीन के अंदर समा गए थे जिनका सब भी बरामद न किया जा सका.घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस इलाके में अविलंब भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराया जाए और संभावित खतरे को देखते हुए निवास कर रहे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जाए.इस घटना ने एक बार फिर झरिया क्षेत्र में भू-धंसान की गंभीरता को उजागर कर दिया है. सौभाग्यवश इस बार कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन यदि समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ी त्रासदी से इनकार नहीं किया जा सकता.