
जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण और अवैध कब्जों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया गया है। जनता दरबार और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह जानकारी सामने आई है कि कुछ भू-माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध जमाबंदी एवं कब्जा किया गया है। इन मामलों में कई ऐसे भू-खंड भी हैं, जिनकी अवैध जमाबंदी पहले ही रद्द की जा चुकी है, फिर भी उन पर कब्जा बना हुआ है।इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उपायुक्त श्री ऋतुराज ने सरकारी जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष दल का गठन किया है। यह दल जिले के विभिन्न अंचलों में सरकारी भूमि की सीमांकन कर, अतिक्रमित भू-खंडों की सूची संबंधित अंचल अधिकारियों को सौंपेगा।उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि शहरी क्षेत्र सहित सभी अंचलों में अतिक्रमित भूमि की पहचान कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इसके लिए प्रत्येक अंचल क्षेत्र के अंचल अधिकारी को दंडाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को वरीय दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत करते हुए गुमो मौजा अंतर्गत सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया है। यह कार्रवाई प्रशासन की सक्रियता और गंभीरता का प्रमाण है।