कतरास के तेतुलमारी थाना अंतर्गत पांडेडीह इलाके से बड़ी खबर है। यहां एक गैस दुकान में भीषण आग लग गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।आग लगने की सूचना मिलते ही कतरास से दमकल की गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गई है और आग बुझाने का कार्य जारी है।अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है। हम जैसे ही घटना के कारणों और क्षति के संबंध में और जानकारी प्राप्त करेंगे, आप तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे।सवाल: गैस सुरक्षा पर ध्यान! 🤔 * गैस एजेंसियों और दुकानों में आग लगने जैसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों (सेफ्टीNorms) का सख्ती से पालन क्यों आवश्यक है? * आग लगने की स्थिति में स्थानीय नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर कौन से कदम उठाने चाहिए?