पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत सेंट्रल जोन में चेन स्नेचिंग एवं लूट जैसी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैइसी क्रम में आज 25 अक्टूबर को पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सेंट्रल जोन कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गईबैठक में सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज तथा सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ सहित थाना प्रभारी सीसामऊ, चमनगंज, बजरिया, अनवरगंज, रायपुरवा व बेकनगंज मौजूद रहेबैठक के दौरान डीसीपी सेंट्रल महोदय ने अपराध नियंत्रण, विशेषकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम समीक्षा की.बैठक प्रमुख निर्देश दिए गए. क्षेत्र में सक्रिय शातिर अपराधियों, पुराने चेन स्नेचर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया जाए तथा आवश्यकता अनुसार नई हिस्ट्रीशीट खोली जाए.चिन्हित चेन स्नेचर, सक्रिय अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए. ताकि अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके.डीसीपी सेंट्रल महोदय ने कहा कि चेन स्नेचिंग एवं लूट जैसी घटनाओं के प्रति पुलिस प्रशासन की शून्य सहनशीलता यानिकि ज़ीरो टोलरेंस नीति जारी रहेगी.