कमिश्नरेट कानपुर नगर के रिज़र्व पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उन वीर पुलिसकर्मियों को नमन किया गया जिन्होंने राष्ट्र एवं समाज की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी।कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन आलोक सिंह एवं पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए तथा उनके अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा एवं बलिदान को नमन किया गया।इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) श्री विनोद सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरीश चन्द्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों के प्रति सम्मान एवं संवेदना व्यक्त करते हुए सभी ने उनके बलिदान को सदा अमर रहने का संकल्प दोहराया।