एक तरफा प्यार में किया मासूम का कत्लमामला थाना बर्रा के हरदेव नगर काशिवम सक्सेना नामक व्यक्ति ने कल दोपहर ममता और माखन सोनकर के 7 वर्षीय बेटे को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गयाफिर उसकी हत्या कर के लाश पांडू नदी में फेंक दीडीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बच्चे को ले जाता दिखाआरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गईदेर रात लगभग सवा दो बजे फत्तेपुर चौराहे के पास पुलिस टीम को नजर आयाललकारने पर शिवम ने फायर झोंक दियाजवाबी फायरिंग में गोली शिवम के पैर में लगी। उसे हैलट अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के पास से एक अदद तमंचा, 2 खोखे व एक अदद ज़िंदा कारतूस बरामद. शिवम बच्चे की मां से एक तरफा प्यार करता था। उस पर चंडीगढ़ चलने का दबाव बना रहा था। मगर शिवम को दुत्कार देती थी.हत्यारोपी शिवम को उपचार के बाद न्यायालय भेजा जाएगा.डीसीपी साउथ महोदय ने बर्रा थानाध्यक्ष की खुले दिल से तारीफ की.।