*महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर ई रिक्शा, मोबाइल और 8000 रुपए चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।**सर्विलांस टीम की मदद से शातिर चोर को जनपद उन्नाव से किया गिरफ्तार।**आरोपित सलमान के पास से चोरी के दो ई रिक्शा बैटरी बरामद हुई।**आरोपी को गिरफ्तार करने में रायपुरवा प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सरोज, चौकी प्रभारी झकरकटी अंकित, उ•नि अजय सिंह तोमर,उ•नि राजवेंद्र सिंह,उ•नि आशीष कुमार और उनकी टीम की रही अहम भूमिका।*