थाना नवाबगंज की पुलिस को एक घर में कई दिन से जुआ होने की मिल रही थी सूचना *चौकी प्रभारी जागेश्वर राहुल सिंह ने अपनी टीम के साथ सिग्नेचर सिटी के सामने परमियपुरवा में मकान नं. 68 दिनेश कुमार पाल पुत्र शिवनाथ पाल के* घर में छापा मारकर 8 जुआड़ी पकड़ेपकड़े गए जुए में पुलिस को 235385 रुपए नकद व 9 मोबाइल बरामद हुए *इस सफल कार्यवाही में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी जागेश्वर राहुल कुमार, चौकी प्रभारी H.B.T.I अरुण सिंह,उप निरीक्षक नरेश कुमार,उप निरीक्षक विपिन कुमार, उप निरीक्षक विकाश कुमार सिंह, उप निरीक्षक मिलन कुमार, उप निरीक्षक किशन कुमार की मुख्य भूमिका रही ।