कानपुर: पकड़े गए इंटरनेशनल ठग का बॉलीवुड से कनेक्शन , 500 लोगों से 970 करोड़ ठगे*5 जनवरी को परेड निवासी अब्दुल करीम ने नई दिल्ली के रहने वाले रविंद्र नाथ सोनी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज़ कराया था। कि उनका बेटा तलहा ठगी का शिकार हुआ था.**निवेश और मोटा मुनाफे का लालच देकर तलहा से 42,29,600 रुपए ठग लिए गए थे.**30 नवंबर को दिल्ली के मालवीय नगर से ठग रविंद्र नाथ सोनी को गिरफ्तार कर के भेज दिया गया था जेल**इस पूरे केस की निगरानी एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा की निगरानी में चल रही है.**आरोपी ने पूंछतांच के दौरान बताया अभिनेता सोनू सूद व ग्रेट खली उसकी कंपनी ब्लूचिप का प्रमोशन कर चुके हैं.**अभिनेता सोनू सूद व ग्रेट खली भी जांच के दायरे में आ गए हैं.**पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बताया, इस ठगी के मामले में बड़ी एजेसियों की मदद ली जा रही है। ताकि ठगी के सिंडीकेट का खुलासा हो सके.**एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा ने बताया, जो लोग रविंद्र नाथ सोनी की ठगी का शिकार हुए हैं। ऐसे लोगों की रोज़ाना शिकायत ई मेल व कॉल के ज़रिए हमारे पास पहुंच रही हैं.।