
थाना नजीराबाद परिसर में एक्सिस बैंक एवं अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया और गैस्ट्रो, फिजियोथैरेपी, गायनोकोलॉजी समेत अन्य सामान्य स्वास्थ्य की जांच कराई गई। स्वास्थ्य शिविर का लाभ स्थानीय जनता ने भी उठाया और उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों से नि:शुल्क परामर्श एवं जांच सुविधा प्राप्त हुई। आयोजनकर्ताओं द्वारा श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर एवं थाना नजीराबाद पुलिस टीम का सम्मान करते हुए उनके सक्रिय सहयोग हेतु आभार प्रकट किया गया।