बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के ढकनापुरवा निवासिनी महिला सहित अन्य पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त से की शिकायत..पीड़ित के साथ एक दर्जन अन्य पीड़ितों ने भी ठगी कर लाखो हड़पने का लगाया आरोप..प्लॉट का पूरा पैसा देने के बाद भी फाजिल,साजिद ,राजू सिंह और डॉक्टर सलीम पर रजिस्ट्री न करने का आरोप…पीड़िता के अनुसार पुलिस से शिकायत करने पर आरोपित भू माफिया दे रहे जान से मारने की धमकी..पीड़ितों ने ऑपरेशन महाकाल के तहत पुलिस आयुक्त से आरोपियों पर कार्यवाई की लगाई गुहार…