धनबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा की केन्द्रीय सदस्य सह केन्द्रीय मीडिया पैनलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा ,जिला अध्यक्ष लखी सोरेन एवं महानगर अध्यक्ष मंटु चौहान सहित तमाम जिला एवं महानगर समिति के पदाधिकारीगण के साथ केंदवाडीह पांच नंबर नया धौड राजपूत बस्ती में पहुंचे जहां विगत दिनों जहरीली गैस रिसाव से हुए दो महिलाओं की मौत ओर सैकड़ों लोगों के बीमार होने से संबंधित मामले की बीसीसीएल के संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी ली एवं अधिकारियों से पूछा कि इतने सालों से बीसीसीएल कोयले का दोहन कर रही है फिर क्यों नहीं इस तरह के हादसे के रोकथाम के लिए पहले से ही पुख्ता व्यवस्था की गई , क्यूं नहीं अब तक धनबाद से जब बीसीसीएल के माध्यम से केंद्र सरकार को अरबों रुपए मिल रहे हैं तो खनन स्थल ओर आसपास के लोगों की अच्छी सेहत स्वास्थ्य और रहना सहन की व्यवस्था के लिए उचित कदम क्यों नहीं उठाए गए , डॉ. नीलम मिश्रा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि झामुमो इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो ,इसके लिए कोयला भवन सीएमडी कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी ।।साथ ही सभी मिलकर पीड़ित परिवार से मिले और वहां के निवासियों को ये भरोसा दिलाया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन इस विषय पर गंभीर है और राज्यस्तरीय हर सुविधा ओर राहत देने को तत्पर है ।। इस अवसर पर मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य जग्गू महतो , उपाध्यक्ष मुकेश सिंह,अजय रवानी ,राज आनंद , समीर रवानी ,हरीश सिंह ,बंटी सिंह,राजू प्रमाणिक,मदन राम, नईम अंसारी , टिंकू सरकार ,जितेंद्र पासवान, रीना पासवान, कुणाल कुमार,मंसूर अंसारी , महादेव हंसदा ,सुधीर यादव फरीद मलिक, दिलीप महतो , आदि उपस्थित थे ।।