कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाने की कोशिश कर रही है ताकि वोट चोरी रोकी जा सके। झारखंड की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे पर अब पूरे देश में चर्चा हो रही है।मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कहने वाला भाजपा का कार्यकर्ता था और कांग्रेस को बदनाम करने के लिए भाजपा ने यह साजिश रची है।रिपोर्ट सौंपने की समय सीमा के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय पर्यवेक्षक दिनेश गुर्जर ने कहा कि 14 सितंबर तक रिपोर्ट एआईसीसी को सौंप दी जाएगी और उसके बाद जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड को पर्याप्त यूरिया आवंटन नहीं मिल रहा है और पाकिस्तान व चीन से आयातित यूरिया पर निर्भरता एक गंभीर समस्या है।उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने विस्थापितों के लिए राज्य विस्थापन आयोग का गठन किया है, जो एक महत्वपूर्ण कदम है।इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का भव्य स्वागत किया जिसमें शमशेर आलम, रविंद्र वर्मा, नवनीत नीरज और अन्य शामिल थे।