झरिया : मातृ सदन हॉस्पिटल में सिंदरी क्षेत्र के बलियापुर प्रखंड अंतर्गत खास परघा बस्ती निवासी राम कुमार मोदक की धर्मपत्नी सोनाली कुमारी सेन की ऑपरेशन के दौरान प्रसव के बाद मौत हो गई। बताया जाता है कि कल ऑपरेशन के दौरान महिला ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही बलियापुर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण हॉस्पिटल परिसर में एकत्र हो गए और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि सही इलाज और देखरेख के अभाव में महिला की जान गई है।ग्रामीणों के आग्रह पर सिंदरी की लोकप्रिय भाजपा नेत्री तारा देवी अस्पताल पहुंचीं और अस्पताल प्रबंधन से वार्ता की। लंबी बातचीत के बाद मृतका के परिजनों की सहमति से अस्पताल प्रबंधन द्वारा 8 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी।मौके पर अस्पताल प्रबंधन, स्थानीय मुखिया सहित सैकड़ों ग्रामीण और मृतका के परिजन उपस्थित थे। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।