
आज शुक्रवार को झरिया विधायक श्रीमती रागिनी सिंह ने केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी जी से मुलाक़ात कर झरिया मास्टर प्लान के तहत यह मांग रखी कि झरिया के निवासियों को झरिया में ही पुनर्वासित किया जाए, ताकि उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान बनी रहे। वही उन्हें सेल कोयलारी अंडरग्राउंड माइन्स जितपुर बंद होने से उत्पन्न हज़ारों लोगों की बेरोज़गारी की गंभीर समस्या से अवगत कराया।साथ ही इस दौरान झरिया क्षेत्र में, स्थानीय स्तर पर रोज़गार सृजन, पर भी विस्तृत चर्चा हुई वहीबीसीसीएल में तैनात कुछ अधिकारियों और पदाधिकारियों के मनमाने रवैये और व्यापक भ्रष्टाचार के मामलों से भी माननीय केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया। वही झरिया विधायक ने इन सभी विषयों पर शीघ्र जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाने की मांग की।