कतरास:मधुबन थाना क्षेत्र जलसहिया अधिकार मंच बाघमारा प्रखंड की एक बैठक महेशपुर 2 पंचायत सचिवालय में हुई बैठक की अध्यक्षता मंच के जिला अध्यक्ष जया देवी ने की बैठक में जलसहियाओं ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की।बैठक में मुख्य मांगे जलसहिया को स्थाईकरण किया जाए। नियामवाली बनाया जाए।ड्रेस कोड सेट दिया जाए।आईडी कार्ड दिया जाए।बकाया मानदेय ,प्रोत्साहन राशि दिए जाए।प्रति माह मानदेय दिया जाए। पंचायत में सफाई के लिए जल जलसहिया को फंड उपलब्ध कराया जाए। मोबाइल के रिचार्ज लिए पैसा दिया जाए। इन सभी मांगों पर चर्चा की गई जिला अध्यक्ष जया देवी ने कहा कि यह सारी मांगे पुरानी है सरकार एवं विभाग को चाहिए कि हमारी मांगे को गंभीरता पूर्वक विचार करें और जलसहियाओं को अपना हक और अधिकार दे नहीं तो हम सभी जलसहिया उग्र आंदोलन करेंगे और बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों को रखेंगे। मौके पर किरण देवी, मुनी देवी, दिव्या देवी, बीना देवी, पूनम देवी, गीतांजलि सिंह, जुबेदा खातून,कलावती देवी, शिवानी पाल,मेनका देवी, लक्ष्मी देवी, अनीता देवी, सुकरी देवी, लखी देवी, बसंती देवी आदि मौजूद रहे।